सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलंबा पंचायत के रक्तरोहनिया में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दो उपभोक्ता मीटर से पूर्व एलटी मेन तार को छिलकर बायपास करते हुए बिजली की चोरी करते पाये गये. दोनों पर जुर्माना तय करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संदर्भ में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सोनो के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि डिस्कनेक्ट स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं के परिसर की जांच करने, बिल बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत संबंध का विच्छेदन करने और विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एक छापेमारी दल का गठन कर रक्त रोहनिया गांव में छापेमारी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि दल में उनके अलावे विद्युत आपूर्ति अंचल जमुई के विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ दिलीप कुमार चौधरी और सोनो प्रशाखा के मानव बल थे. रक्तरोहनिया में उमेश पंडित और गोविंद पंडित के घर स्मार्ट मीटर लगे होने के बावजूद दोनों ही के घर स्मार्ट मीटर से पूर्व ही एलटी मेन तार को छिलकर उसमें टोका लगाकर बिजली की चोरी कर रहे थे. इसमें उपयोग किए जा रहे तार को जब्त किया गया, दोनों पर नियम के अनुरूप जुर्माना तय किया गया और सुसंगत धारा के तहत दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है