जमुई. जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में ई-रिक्शा पर एक मासूम सहित दो लोग घायल हो गये. 112 नंबर की पुलिस की सहायता से घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल की पहचान सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया स्थित बेलदारी गांव निवासी जयमंती देवी का डेढ़ वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार सास तनकाही देवी के रूप में की गई है. घायल जयमंती देवी ने बताया कि मैं अपने बच्चे और सास के साथ कुछ दिन पहले ही अपने मायके बरहट प्रखंड अंतर्गत कैरीबाग गई थी. गुरुवार को बच्चे और सास के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर कैरीबाग से अपने ससुराल सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के महादेव स्थित बेलदारी गांव जा रही थी तभी जमुई- मलयपुर मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मारते हुये फरार हो गया. इस दुर्घटना में मेरा बेटा और सास घायल हो गया. फिलहाल घायल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है