जमुई. शहर के खैरा मोड़ के समीप बुधवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयप. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो कांवरिये घायल हो गये. उसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल कांवरिया हाजीपुर जिले के जमदाहा निवासी प्रदीप कुमार और विजयेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर पूजा करने के लिए देवघर गए थे. पूजा करने के बाद बाइक से ही अपने घर हाजीपुर के जमदाहा लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही बाइक खैरा मोड़ के समीप पहुंची तभी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर दर्घटनाग्रस्त हो गयी. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत दोनों कांवरिया की हालत डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है