जमुई. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन ठहर सा गया है. मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव में वर्षा के कारण शनिवार सुबह दो कच्चे मकान ढह गये, जिससे दो परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, गांव के गोविंद दास और जोहरी मांझी के कच्चे मकान लगातार बारिश की मार नहीं झेल सके और शनिवार तड़के भरभरा कर गिर गये. सौभाग्यवश हादसे के वक्त सभी सदस्य समय रहते घर से बाहर निकल गये जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. घटना में दोनों परिवारों का सारा घरेलू सामान मलबे में दब गया. पीड़ितों में गृहस्वामी ने बताया कि बारिश के कारण दीवारें काफी गीली और कमजोर हो गयी थी और आखिरकार घर जमींदोज हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र राहत और सहायता नहीं पहुंचाई तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से तत्काल राहत और रहने की व्यवस्था के साथ मुआवजा की मांग की है. पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी ने आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़ितों को यथासंभव मदद पहुंचाई जायेगी.
रेलवे ट्रैक पर जलजमाव, ट्रेनों की रफ्तार पर असर
बीते शुक्रवार संध्या अचानक तेज बारिश के कारण जमुई रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म के ट्रैक पर पानी जमा हो गया. जिससे कुछ ट्रेनों को पांच मिनट तक रोका गया. इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को सतर्कता के साथ निकाला गया. स्टेशन परिसर और उससे जुड़े रास्तों पर भी कई स्थानों पर पानी जमा हो गया. इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.किऊल और आंजन नदी में उफान
लगातार हो रहे बारिश से कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी और कई घरों में पानी घुस गया. प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली किऊल और आंजन नदी दोनों उफान पर आ गयीं. नदियों के विकराल रूप को देख आसपास के लोग सहमे हुए हैं. हालांकि, शनिवार सुबह से बारिश में कमी आने से कुछ राहत जरूर महसूस की गयी. कहते हैं अंचलाधिकारीइस संबंध में अंचलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि मकान गिरने की आधिकारिक सूचना अब तक नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से मौसम की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है