24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सली नेता प्रवेश दा व अरविंद यादव का सहयोगी रहे दो नक्सली गिरफ्तार

भागलपुर- सुल्तानगंज थाना में गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध नक्सल से जुड़ी प्राथमिकी दर्ज है

झाझा. विशेष मुहिम चलाकर पुलिस के द्वारा दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों नक्सली नेता प्रवेश दा व अरविंद की टीम का खास सदस्य रहा है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि झाझा-जमुई पुलिस द्वारा जिले भर में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम के तहत लंबे समय से फरार दो नक्सली को अलग-अलग स्थानों से शुक्रवार की अहले सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि नक्सली अरविंद यादव की टीम का खास सदस्य रहे नक्सली झाझा थाना क्षेत्र के हथिया पंचायत अंतर्गत भलगुड़ी गांव निवासी विजय यादव व छापा गांव निवासी श्रीराम यादव अपना घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही मेरे नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी गोविंद कुमार दास, अक्षयबर राम, धर्मेंद्र कुमार, एसटीएफ व अन्य पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी किया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि वर्ष 2011 में भागलपुर- सुल्तानगंज थाना में गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध नक्सल से जुड़ी प्राथमिकी दर्ज है जबकि जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर सहित अन्य कई थाना में भी दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि होलिका दहन के दिन अरबिंद और प्रवेश दा के निर्देश पर गिरफ्तार दोनों नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस की सर्तकता के कारण सफल नहीं हो सका था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सलियों की पूछताछ के आधार पर भी कुछ नक्सलियों के गिरफ्तारी होने की संभावना है. पुलिस इस दिशा में आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel