तालाब खुदाई के नाम पर की थी डेढ़ लाख रुपए की मांग
जमुई. तालाब खुदाई के नाम पर 50 हजार रुपए घूस लेते मत्स्य विभाग के दो पदाधिकारियों को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. इसमें जिला मत्स्य विकास पदाधिकारी राजीव कुमार और जिला प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार शामिल हैं. शुक्रवार को निगरानी की टीम ने छापेमारी कर दोनों पदाधिकारियों को पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित मत्स्य कार्यालय में छापेमारी कर निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई की है. बताया जाता है कि सोनो प्रखंड क्षेत्र के भेलवा मोहनपुर गांव निवासी तुलसी यादव ने निगरानी विभाग को इसकी शिकायत की थी. तुलसी यादव ने बताया था कि सरकार के द्वारा उसके खाते में भेजे गए अनुदान राशि में से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग दोनों पदाधिकारी के द्वारा की जा रही थी. निगरानी को जानकारी देने के बाद शुक्रवार को तुलसी यादव पहली किस्त के 50 हजार लेकर मत्स्य विभाग के कार्यालय पहुंचा था, जहां पहले से मौजूद निगरानी के अधिकारियों ने पैसे लेते दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मत्स्य विभाग के कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र राम ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह एक मुश्त डेढ़ लाख रुपए नहीं दे सकता, इसलिए तीन किस्तों में पैसे देने पर सहमति बनी थी. पहली किस्त के रूप में जब 50 हजार रुपए दिया जा रहा था, उसी समय टीम ने छापामार कर दोनों को धरदबोचा. सत्येंद्र राम ने कहा कि तुलसी यादव की पत्नी के नाम से तालाब बनाने के लिए दो लाख 14 हजार हजार रुपए सरकार से स्वीकृत हुआ था और वह उसके अकाउंट में चला गया था. इसके बाद मत्स्य विभाग पदाधिकारी और प्रसार पदाधिकारी ने महिला के पति को अपने दफ्तर में बुलाया और उससे डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की गयी. शिकायतकर्ता को यह धमकी दी गयी थी कि यदि उसने डेढ़ लाख रुपये नहीं दिए, तो उस पर केस हो जाएगा. और पैसा मछली पालन और तालाब के निर्माण के लिए दे दिया जाएगा. फिलहाल निगरानी की टीम गिरफ्तार अधिकारियों को अपने साथ पटना ले गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है