सिमुलतला. थाना क्षेत्र के कनौदी गांव में बुधवार को स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही दो चचेरी बहनें घर के मुख्य दरवाजे पर बिजली की नंगी तार की चपेट में आ गईं. इस दर्दनाक हादसे में आठ वर्षीय निखर प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 वर्षीय आरोही खातून गंभीर रूप से घायल हो कर इलाजरत है. घायल बच्ची का इलाज एक स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. मृतक निखर प्रवीण कनौदी गांव निवासी इनायत अंसारी की पुत्री है, घायल बच्ची मुसर्रफ अंसारी की पुत्री आरोही खातून है. परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चियां कनौदी मध्य विद्यालय से पढ़ाई कर घर लौट रही थी और घर के लोहे का दरवाजा खोलते ही करेंट के चपेट में आ गई. लोगों ने बताया कि दरवाजा से सटे दीवार से विद्युत तार ले जाया गया था जो झुक कर दरवाजा के सम्पर्क में आ गया था. इस हादसे में निखर प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोही बुरी तरह झुलस गई. घटना की जानकारी सिमुलतला पुलिस को दी गई. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मौके पर पहुंचे कनौदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अताउल अंसारी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि लोगों को इस हादसे से सबक लेना चाहिए. उन्होंने अपील की कि घरों में कवर बिजली तार का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है