26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Accident: झाझा रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, कई ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित

Train Accident: बिहार के जमुई में एक बड़ा हादसा तब टल गया जब हावड़ा-नई दिल्ली रेल लाइन के किउल-जसीडीह रेल खंड के अप रेल लाइन पर एक मालगाड़ी के कई डब्बे डीरेल हो गए.

Train Accident: बिहार के जमुई जिले में झाझा रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई और ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई.  इस वजह से किउल-जसीडीह रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. गुरुवार शाम 3:45 मिनट के करीब यह हादसा हुआ है.अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को मालगाड़ी झाझा से होकर गुजर रही थी. इसी दौरान दुद्धिजोर पुल के नजदीक रेलवे यार्ड के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गई और मालगाड़ी का दो वेगन और एक ट्रॉली पटरी से उतर गया. हादसे के दौरान मालगाड़ी के बांकी डब्बे भी अलग हो गए और मालगाड़ी का कुछ हिस्सा पीछे छूट गया जबकि ट्रेन का बाकी हिस्सा आगे चला गया.

मामले की जांच जारी

झाझा रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण अनियंत्रित भी हो गई. हालांकि हादसे में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की सूचना नहीं है. फिलहाल इस रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. फिलहाल अप रेल लाइन पर ट्रेनों की आवागमन को फिर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.

फंसी है कई ट्रेनें

झाझा-जसीडीह के बीच मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है. यात्री काफी परेशान हो रहे हैं. वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन समेत कई ट्रेनों को आसपास के स्टेशन पर रोका गया है. वहीं, टाटा-आरा एक्सप्रेस को घोरपारण स्टेशन पर, एर्नाकुलम एक्सप्रेस को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर रोका गया है.

इसे भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav ने बढ़ाई RJD की टेंशन, बोले- मेरा शरीर कहीं भी रहे…

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel