झाझा. चकाई थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बाइक की डिक्की तोड़कर पांच लाख रुपये चोरी कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने एक घंटे के अंदर पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपित की पहचान कटिहार के रौतारा निवासी सिद्धार्थ कुमार के रूप में हुई. उसके पास से चोरी की पूरी रकम, पैन कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ है. चोरी में इस्तेमाल की गयी काली अपाची बाइक भी जब्त की गयी है. जब्त बाइक भी चोरी की है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उरवा गांव के व्यवसायी रोहित राय ने एसबीआइ से पांच लाख रुपये निकाले थे. रकम को पैन कार्ड के साथ बैग में रखकर बाइक की डिक्की में बंद किया और सब्जी लेने बाजार गये. इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने डिक्की का लॉक तोड़कर बैग चुरा लिया और अपाची बाइक से फरार हो गये. सूचना मिलते ही चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बनायी गयी. करीब 10 किलोमीटर दूर एक आरोपित को पकड़ लिया गया. दूसरा आरोपित भागने में सफल रहा. उसकी पहचान हो चुकी है. जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि यह नया गिरोह है, जो अंतरजिला स्तर पर वारदात को अंजाम देता है. पकड़े गये आरोपित के पास से एक झोला भी मिला है. जिसमें कपड़े थे. गिरोह वारदात के बाद कपड़े बदलकर लोगों को भ्रमित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है