गिद्धौर. बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से उलाय नदी उफान पर है, नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, इससे छतरपुर घाट, दुर्गा मंदिर घाट और कलाली घाट पर पानी का बहाव काफी तेज हो गया है. उलाय नदी का ऐसा विकराल रूप ग्रामीणों ने वर्षों बाद देखा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, उलाय नदी में इस तरह का पानी करीब पांच साल बाद देखने को मिला है. नदी की धार तेज हो गयी है और पानी घाटों के किनारे तक पहुंच चुका है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग नदी के किनारे जाने से कतरा रहे हैं.
बालू खनन से संकरी होती नदी, अब दिखा असली रूप
ग्रामीणों का कहना है कि अनियंत्रित बालू खनन के कारण उलाय नदी धीरे-धीरे संकरी होती जा रही थी, लेकिन लगातार बारिश ने एक बार फिर नदी की पुरानी रौद्र रूप दिखा दी है. पानी की तेज धार और बढ़ते जलस्तर ने लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति की याद दिला दी है.प्रशासन से एहतियात बरतने की मांग
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि उलाय नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जाये और जरूरत पड़ने पर राहत व बचाव कार्य की तैयारी रखी जाये. साथ ही घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाने और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है