झाझा. प्रखंड क्षेत्र के रजला कला पंचायत अंतर्गत हरना गांव वार्ड संख्या 2 में हर घर नल-जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. पाइपलाइन बिछाया गया. टंकी भी लगा दी गयी. लेकिन अबतक गांव के किसी भी घर में जल आपूर्ति नहीं हो सकी. गर्मी के इस विकट समय में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इसे लेकर अभाविप छात्र नेता कार्तिक कुसुम यादव ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मुंगेर के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने जलमीनार की निष्क्रियता और तीन वर्षों से लंबित योजना के क्रियान्वयन में हुई लापरवाही की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो लोग आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगें. ग्रामीण सकलदेव यादव, नरेश खैरा, ब्रह्मदेव यादव, रामअवतार यादव, रघुवीर यादव, अर्जुन यादव, खूबलाल यादव समेत कई लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जलमीनार और पाइपलाइन को जल्द चालू किया जाए. ताकि ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है