गिद्धौर . विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में बच्चों की नई सोच और रचनात्मकता को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की योजना इंस्पायर अवॉर्ड मानक के तहत नवाचार विचारों को 15 जून से ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. इसमें कक्षा 06 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी ने सभी सरकारी विद्यालयों को आदेश जारी कर योजना से जुड़े विद्यालयों को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि एक विद्यालय एक यू डाइस कोड के तहत अधिकतम पांच नवाचार विचार भेज सकता है. विद्यालय स्तर पर पहले ऑफ लाइन नवाचार विचार संकलित किए जायेंगे. इसके बाद स्कूल प्रशासन श्रेष्ठ विचारों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेगा. चयनित छात्रों को भारत सरकार की ओर से 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में दी जायेगी. शिक्षा विभाग ने दो हजार से अधिक नवाचार विचार अपलोड करने का लक्ष्य तय किया है. इसमें पहली बार कक्षा 06 और 12 के छात्र भी सीधे इस योजना में शामिल होंगे. इससे उनके नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी वहीं योजना के प्रचार प्रसार और क्रियान्वयन के लिए जिले के सक्रिय शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं इसे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. शिक्षा विभाग का कहना है कि यह केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि बच्चों की रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने का शिक्षा विभाग का एक कारगर प्रयास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है