जमुई. वैश्य कल्याण महासभा की ओर से रविवार को शहर में भव्य रोड शो का आयोजन किया जा रहा है. यह शो सुबह 10 बजे गांधी पार्क मैदान से शुरू होगा. जुलूस गांधी पार्क से निकलकर कचहरी चौक, महाराजगंज, थाना चौक, खैरा मोड़, अस्पताल चौक होते हुए पुनः गांधी पार्क पहुंचेगा, जहां कार्यक्रम सम्मेलन में तब्दील हो जायेगा. इस आयोजन को लेकर वैश्य कल्याण महासभा के पदाधिकारियों ने शनिवार को सभा स्थल का जायजा लिया और तैयारियों का निरीक्षण किया. कार्यक्रम संयोजक मनोहर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि रोड शो और सम्मेलन के माध्यम से समाज में एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया जायेगा. तैयारी का जायजा लेने वालों में डीडी वर्मा, शंकर साह, ब्रजेश वर्णवाल, कार्तिक वर्मा, संजय कुमार हिमांशु, प्रिंस भगत समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है