26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरफ्तार नक्सलियों को भूजा खिलाते झाझा पुलिस का वीडियो वायरल

जमुई जिले के झाझा पुलिस द्वारा 27 जून को गिरफ्तार दो नक्सलियों को भागलपुर में सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर भूजा खिलाते हुए वीडियो वायरल हुआ है.

भागलपुर. जमुई जिले के झाझा पुलिस द्वारा 27 जून को गिरफ्तार दो नक्सलियों को भागलपुर में सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर भूजा खिलाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी मिली है कि गिरफ्तार नक्सलियों में झाझा के ही भलगोड़ी गांव निवासी विजय यादव और छापा गांव निवासी श्रीराम यादव है. दोनों सुलतानगंज थाना के कांड संख्या 45, वर्ष 2011 के मामले में वांछित हैं. दोनों के विरुद्ध नक्सली गतिविधि में हिंसक रूप से संलिप्त होने का आरोप है. जानकारी के अनुसार झाझा पुलिस शुक्रवार को दोनों को भागलपुर न्यायालय में प्रस्तुत करने पहुंची थी. इसी दौरान कचहरी परिसर के मुख्य गेट पर झाझा पुलिस को दोनों को भूजा खिलाते हुए देखा गया. वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि दोनों हथकड़ी में हैं और पुलिस ने दोनों को खुलेआम भूंजा खाने की छूट दे रखी है. जिसने भी पुलिस के इस कारनामे को देखा वह आश्चर्यचकित हो गया. 27 जून को जमुई के एसपी द्वारा एक प्रेस वार्ता के दौरान दोनों नक्सलियों के गिरफ्तार करने की जानकारी साझा की गयी थी. सोशल मीडिया में इस संदर्भ में तीन से चार वीडियो वायरल है. एक वीडियो में वीडियो बना रहे शख्स पुलिस कर्मियों से पूछता है कि क्या आपको सुरक्षा मानकों की जानकारी नहीं है, तो पुलिस कर्मी का उत्तर होता है कि दोनों हथकड़ी में ही थे. दूबारा जब पूछा गया कि दोनों पर आपकी पकड़ नहीं थी, तो पुलिसकर्मी जवाब नहीं देता है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel