24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधान पर लगाया अनियमितता का आरोप

चकाई प्रखंड अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय नौवाडीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्मिता कुमारी पर विद्यालय संचालन में घोर अनियमितता का आरोप लगाया है.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय नौवाडीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्मिता कुमारी पर विद्यालय संचालन में घोर अनियमितता का आरोप लगाया है. साथ ही सुधीर दास, पिता कामेश्वर दास के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने बीईओ, डीईओ एवं जिलाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है. ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि मध्य विद्यालय नौवाडीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्मिता कुमारी बच्चों के पठन-पाठन पर ध्यान नहीं देती हैं. वे हमेशा स्कूल में बैठकर मोबाइल देखती रहती हैं. साथ ही विद्यालय परिसर काफी गंदा रहता है. कमरे को देखने से लगता है कि वर्ग कक्ष नहीं बल्कि गोशाला है. कमरे में दरवाजा भी नहीं लगा है. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर भी ध्यान नहीं देती है. टोला सेवक से भी उनके कार्यों को करवाने के बजाय विद्यालय में बैठाकर रखती हैं. वहीं बच्चों को दिया जाने वाला एमडीएम में भी मेनू का पालन नहीं किया जाता है. पूर्व में ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने आश्वासन दिया था कि आगे से सही तरीके से विद्यालय संचालन व पठन-पाठन किया जाएगा, लेकिन स्थिति में अबतक कोई सुधार नहीं हो पाया है. ऐसे में ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों से तत्काल विद्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन ने सुधीर दास सहित निरंजन कुमार, अशोक दास, कैलाश कुमार, मीणा कुमारी, रतन कुमार, धर्मवीर दास, प्रीति कुमारी, चमेली देवी, निरपत दास, अरविंद दास, पप्पू दास, नून्धन दास, अमित कुमार, अमर कुमार, सौरभ कुमार, बिजुला देवी, ममता कुमारी, रवींद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हस्ताक्षर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel