सोनो. प्रखंड की चुरहेत पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय में बनवाने की मांग की है. कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय चुरहेत में न कराकर मडरो गांव में कराया जा रहा है जो मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर नदी किनारे है. वहां न तो पक्की सड़क है और न ही सुगम आवागमन की सुविधा है. ग्रामीणों ने इसकी जांच करने की भी मांग की है. ग्रामीण कन्हाई प्रसाद सिंह, आशीष सिंह, कुमोद पांडेय, अजय मिश्रा, राधेश्याम सिंह, रमेश सिंह, सुधाकर सिंह, सेम्फुल यादव, नकुल यादव, सुरेश ठाकुर, दुर्गा प्रसाद सिंह, कामदेव सिंह, दीपेंद्र सिंह, पुनीत सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, भवन निर्माण मंत्री, पंचायती राज मंत्री को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भेजकर निर्माण पर रोक लगाने और पंचायत मुख्यालय चुरहेत में ही भवन निर्माण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है