झाझा. झाझा-जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333 के धपरी मोड़ के समीप प्रशासन द्वारा लगाये गये बेरिकेडिंग को बालू माफियाओं द्वारा तोड़े जाने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने जिप सदस्य धर्मदेव यादव, अभाविप नेता सूरज कुमार बरनबाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रशासन से पुनः इसे ठीक कराने की मांग की है. जिप सदस्य धर्मदेव यादव ने कहा कि धपरी मोड पर जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये बेरिकेडिंग को मनचले वाहन चालक द्वारा तोड़कर ऊंचा कर दिया गया है, ताकि बालू माफिया आसानी से इसी रास्ते बालू ढो सके. वर्ष 2023 में एक महिला का हाइवा से कुचले जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गयी थी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घंटों सड़क जाम भी किया गया था. जिसके उपरांत ग्रामीणों के साथ बैठक कर लगभग 200 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन प्रशासन को सौंपकर बेरिकेडिंग करने की मांग की थी. जिसके उपरांत धपरी मोड व कावर मोड पर बेरिकेडिंग कर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. परंतु बालू माफिया द्वारा इसे तोड़ दिया गया है. इसी रास्ते पुनः बड़े वाहनों का परिचालन प्रारंभ होने के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है. प्रशासन से मांग है कि अविलंब उक्त दोनों स्थान पर मजबूत बेरिकेडिंग लगाया जाए, ताकि निकट भविष्य में 2023 की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके. मौके पर विजय मंडल, भीम मंडल, धनंजय मंडल, गोलू कुमार, प्रमोद कुमार, छत्तर मंडल, सौरभ कुमार, भवन यादव, अविनाश मंडल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है