बरहट. थाना क्षेत्र के गूगुलडीह गांव में एक युवक की जबरन दूसरी शादी कराये जाने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. युवक की पहचान राहुल शर्मा के रूप में हुई है, जबकि महिला मालती देवी बतायी जा रही है, जो बगल के ही गांव की रहने वाली है और छह बच्चों की मां है. घटना की जानकारी मिलते ही राहुल की पहली पत्नी करीना कुमारी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी. महिला करीना ने बताया कि मेरी शादी राहुल शर्मा से 21 अप्रैल 2022 को हुई थी और एक बेटी भी है. पिछले पांच महीनों से राहुल और मालती के बीच मोबाइल पर बातचीत हो रही थी. गुरुवार को जब राहुल मालती से मिलने गया तभी ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी मारपीट कर जबरन शादी करवा दी. मालती देवी ने बताया कि राहुल मेरे पहले पति का मित्र है और वह मेरे घर अक्सर आया-जाया करता था. इस कारण से उनसे संपर्क हो गया था और कभी-कभार हमलोग बातचीत करते थे. यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही बरहट थाना पुलिस गांव पहुंच कर छानबीन कर रही थी. थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है