सोनो. बिजली आपूर्ति में हो रहे लगातार कटौती के विरोध में पैरा मटिहाना पंचायत के मटिहाना चौक पर बुधवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि बटिया फीडर से हमें बिजली की आपूर्ति होती है लेकिन बीते कुछ दिनों से रात में बिजली लंबे समय के लिए काट दिया जाता है जिससे इस उमस भरी गर्मी में हमलोग ठीक से सो नहीं पा रहे है. अन्य कई जरूरी कार्य में भी बाधा हो रही है. मौके पर इकबाल रहमान, नरेश मंडल, द्वारिका दास, रिजवान अंसारी, मंजर आलम, मो सोनू, मो नियाज़ अंसारी सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है