27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलियो घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण एकजुट

प्रखंड क्षेत्र के उलाय नदी के बलियोघाट पर वर्षों से पुल का निर्माण नहीं होने पर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर के नेतृत्व में रविवार को एक बैठक की गयी.

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के उलाय नदी के बलियोघाट पर वर्षों से पुल का निर्माण नहीं होने पर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर के नेतृत्व में रविवार को एक बैठक की गयी. बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि लगातार हमलोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर सांसद तक को अवगत कराया है. सभी ने पुल बनाने का झूठा वायदा कर वोट लेते रहे, लेकिन आज तक बलियो घाट पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. इस कारण उक्त क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों लोगों को बरसात के चार महीने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. छात्र-छात्राओं से लेकर किसानों व मजदूरों को भी आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार बीमार रहे लोगों को चिकित्सक के यहां ले जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. इसीलिए ग्रामीणों ने ठोस निर्णय लेते हुए पुल नहीं तो वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. ग्रामीण सुधीर कुमार, धीरज यादव, समीम खान, नोनू मांझी, छोटू कुमार, पंकज कुमार ,अमित कुमार, तवा खान, सीता देवी, जवा देवी, कारू यादव, सतीश ठाकुर, शौकत अली समेत कई लोगों ने बताया कि अब हमलोग पुल निर्माण को लेकर आरपार की लड़ाई में है. अब इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी की जा रही है. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel