जमुई. बिहार सरकार के गृह विभाग ने शनिवार को आइपीएस पदाधिकारी का तबादला किया है. इस दौरान जमुई पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद का भी तबादला किया गया है. उनकी जगह विश्वजीत दयाल को जमुई का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर जमुई एसपी मदन कुमार आनंद का तबादला पुलिस अधीक्षक, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना में किया गया है. वहीं 2017 बैच के आइपीएस विश्वजीत दयाल को जमुई का नया एसपी बनाया गया है. विश्वजीत दयाल वर्तमान में मुजफ्फरपुर में नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापित थे. मुजफ्फरपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने से लेकर स्मैक कारोबार के खिलाफ अपनी कार्रवाई को लेकर विश्वजीत दयाल की खूब चर्चा होते रही है. गृह विभाग ने यह निर्देश दिया है कि सभी नव पदस्थापित पदाधिकारी अपने जिलों में जल्दी योगदान दें. 31 दिसंबर 2024 को मदन कुमार आनंद ने जमुई पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना कार्यभार संभाला था. निवर्तमान पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश के तबादले के बाद मदन कुमार आनंद को जमुई का नया एसपी बनाया गया था. मदन कुमार आनंद जमुई में अपना छह महीने का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सके, और उनका तबादला कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है