चकाई. स्थानीय प्रखंड प्रशासन के प्रयास के बाद भी चकाई चौक पर सड़क पर जमा पानी की निकासी का रास्ता नहीं तलाशा जा सका. इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर सड़क के किनारे प्रखंड कार्यालय के बगल स्थित पशु चिकत्सालय के बगल में लगभग 50 फीट लंबा कच्चा नाला भी बीडीओ एवं सीओ ने बनवाया, लेकिन नाला सड़क से ऊंचा रहने के कारण पानी निकलना संभव नहीं हो सका और जल जमाव की समस्या जस की तस बनी रही. स्थानीय लोगों की मानें तो इस चौक पर जलजमाव की समस्या पिछले तीन वर्षों से बनी हुई है. जब से चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे पक्की नाला का निर्माण कराया गया तबसे पानी की निकासी बाधित हुई. हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर लगभग दो से तीन फूट पानी जमा हो जाता है. तीन दिन बाद श्रावणी मेला प्रारंभ हो रहा है. बड़ी संख्या में कांवरिया इस मुख्य मार्ग से गुजरते हैं. इसके अलावे बड़ी संख्या में कांवरिया बम चकाई में रात्रि विश्राम के लिए ठहरते हैं. वैसे श्रद्धालुओं को इस भारी जलज़माव के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. वहीं सड़क पर जल जमा होने के कारण पूर्व में कई बार छोटे बड़े वाहनों को दुर्घटना का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद भी अभी तक प्रखंड प्रशासन की ओर से जल जमाव की समस्या का निदान नहीं निकाला जा सका है. बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि पानी निकासी के लिए कच्चा नाला बनवाया गया है, लेकिन पक्का नाला के जाम रहने के कारण पानी की निकासी में बाधा आ रही है. जल्द ही नाला की सफाई करा कर पानी की निकासी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है