जमुई. लगातार हो रही बारिश से बरहट प्रखंड की नुमर पंचायत वार्ड दो स्थित प्राथमिक विद्यालय केवाल में शनिवार को जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बारिश का पानी स्कूल परिसर से होते हुए सीधे कक्षाओं में घुस गया. इस कारण शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ और विद्यालय में नामांकित छात्र परिसर में इधर-उधर भटकते नजर आए. शनिवार सुबह जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार मंडल स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पूरा परिसर और कक्षाएं पानी में डूबी हुई हैं. उन्होंने रसोइयों की मदद से पानी निकालने की कोशिश की, लेकिन बरामदा से लेकर कक्षाओं तक पानी भरे होने के कारण सफलता नहीं मिली. काफी प्रयास के बाद विद्यालय की दीवारों में जगह-जगह छेद करके किसी तरह पानी बाहर निकाला गया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्होंने हाल ही में विद्यालय में योगदान दिया है. वहीं, शिक्षकों का कहना है कि स्कूल परिसर में हाल ही में मिट्टी भराई का काम हुआ है, लेकिन मानकों के अनुरूप नहीं कराया गया. मैदान समतल नहीं होने के कारण बारिश का पानी सीधे कक्षाओं में घुस रहा है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी जायेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय परिसर का समुचित सुधार होना जरूरी है ताकि भविष्य में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है