गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के सेवा गांव की ओर जाने वाली रेल पुलिया (रेल पुल संख्या 726) के नीचे सड़क पर जलजमाव हो जाने से इस मार्ग से आवागमन करने में दर्जनों गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस पुलिया के नीचे दो-से-तीन फीट पानी जमाव हो गया है और पानी के तेज बहाव के कारण वाहन से भी आवागमन करने में दिक्कत हो रही है. विद्यालय सहित अन्य आपातकालीन स्थिति में भी आवागमन नहीं हो पा रहा है. गांव के मिथिलेश सिंह, दिवाकर सिंह, गणेश यादव, तुलसी यादव, रंजीत साव, परमेश्वर पंडित, बासुदेव पंडित, दीपक मोदी, सदानंद पंडित, चंदन पासवान, राजकुमार रावत, व्यास रावत, बच्चू रजक, द्वारका मांझी और हिमांशु सिंह ने बताया कि हर साल बारिश के दिनों में इस पुलिया के नीचे यही हाल रहता है, लेकिन इसे लेकर ठोस पहल नहीं किया जा सका है. ग्रामीणों ने पूर्व मध्य रेलवे, सांसद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है