झाझा. रक्षाबंधन को लेकर राखी भेजने के लिए डाक विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफा का इंतजाम किया है. इसके अलावा उचित दर पर गंगाजल भी उपलब्ध है. जानकारी देते हुये डाक निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि डाक विभाग ने उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए यह सुविधा उपलब्ध कराई है. उन्होंने बताया कि राखी का त्योहार बरसात के दिनों मे होने के कारण राखी को एक जगह से दूसरे जगह जाने में क्षति होती है. इसलिए इस बार वाटरप्रूफ लिफाफा का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावे उचित दर पर गंगाजल भी उपलब्ध है. लोग भुगतान कर दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है