लक्ष्मीपुर. मुहर्रम को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रेमप्रकाश की अध्यक्षता में हुई. इसमें थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अलावे दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे. बैठक में मुहर्रम को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली गयी. कमेटी के लोगों ने बताया कि छह जुलाई को बड़ा ताजिया के साथ जुलूस निकाला जायेगा. जिसमे सुबह आठ बजे से दिन के एक बजे तक मटिया इमामबाड़ा से मोहनपुर अरुण सिंह के घर तक जुलूस के रूप में निकलेगा. फिर दिन मे 3 बजे जुलूस निकाला जायेगा जो हनुमान चौक होते हुए पाड़ो तक जायेगा. जुलूस के दौरान पहलाम का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमे युवक लाठी डंडे के सहारे करतब दिखाएंगे. बैठक में थानाध्यक्ष को बताया गया कि जुलूस में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल होती हैं. आनंदपुर के इस्माइल शेख ने बताया कि इस वर्ष भी ताजिया लेकर जुलूस नही निकाला जायेगा. वही सलीम अंसारी ने बताया कि जुलूस मे हिंदु-मुस्लिम दोनों समुदाय की सैकडों महिलाएं भाग लेती हैं. ऐसी स्थिति में सुरक्षा व विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से महिला सिपाही की जरूरत है. बैठक में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. शांति पूर्वक जुलूस का आयोजन करना है. साथ ही ताजिया की ऊंचाई अधिक नहीं हो. उन्होंने लोगों को बताया कि जुलूस के दौरान पुलिस की सतर्कता रहेगी. पुलिस एक-एक व्यक्ति पर पैनी नजर रखेगी. मौके पर लाइसेंस धारक सदाकत अंसारी, मन्नान अंसारी, मुर्शिद आलम, फरीद अंसारी, असगर, मोदन, मोजार, रुस्तम अंसारी के अलावा राजद नेता मुकेश यादव, जदयू नेता उमर फारुक, सरपंच सुरेश पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि उत्तम दास सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है