झाझा. थाना क्षेत्र के धमना गांव की एक महिला अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. साथ ही, वह अपने साथ कीमती जेवरात व घर में रखे दो लाख रुपये नकद भी लेकर चली गयी. इसे लेकर उसके पति ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उसने बताया कि नौ जून को घर से एसबीआइ से पैसे निकालने की बात कह कर वह निकली. लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी. खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चला. पता चला कि वह एक लड़के के साथ फरार हो गयी है. कुछ दिनों के बाद मेरे पत्नी दिल्ली में रहने की बात सामने आयी है. उन्होंने डेढ़ वर्षीय पुत्री की सकुशल बरामद की मांग की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है