26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फंदे से लटकता महिला का शव बरामद, सुसरालवालों पर हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र की कानोदी पंचायत स्थित पिपराडीह गांव में बुधवार को 30 वर्षीय महिला का शव घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया.

सिमुलतला. थाना क्षेत्र की कानोदी पंचायत स्थित पिपराडीह गांव में बुधवार को 30 वर्षीय महिला का शव घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया. मृतका की पहचान पिपराडीह निवासी इरशाद अंसारी की पत्नी मनिजा खातून के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, एसआइ विकास कुमार एवं एएसआइ बिजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. घटना के बाद मृतका के पति, सास-ससुर और ननद घर छोड़कर फरार हो गये हैं. मृतका की मां जरीना खातून और पिता नसरुद्दीन अंसारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर फांसी के फंदे से लटका दिया गया है. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी 15 साल पहले हुई थी और उसे तीन बेटे हैं. परिजनों का आरोप है कि मनिजा का पति इरशाद अक्सर शराब और गांजा पीकर उसके साथ मारपीट करता था. इसमें उसके माता-पिता और बहन भी शामिल रहते थे. कई बार पंचायत और थाने में इसकी शिकायत भी की गयी थी. मृतका के पांच वर्षीय पुत्र साहेब अंसारी ने भी बताया कि मंगलवार रात उसके पिता शराब के नशे में आकर मां से मारपीट करने लगे और दादा-दादी व फुआ भी मारपीट में शामिल हो गए. मारपीट के बाद मां चुप हो गयी और सभी लोग उसे दुपट्टे से लटका कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला कर जांच की गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित पक्ष के आवेदन दिये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel