जमुई. शहर स्थित मातृत्व सेवा सदन में बुधवार को पर्यावरण भारती की ओर से फलदार पौधे लगाये गये. पौधारोपण का नेतृत्व पर्यावरण नारी शक्ति प्रांत टोली सदस्य सह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शालिनी सिंह ने किया. मौके पर पर्यावरण भारती के संस्थापक, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक तथा अखिल भारतीय पेड़ उपक्रम टोली सदस्य राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा कि आम के पेड़ को अपने घरों के आसपास लगाना अति शुभदायक है. इससे घर के सदस्यों को जीवन में सफलता मिलती है. आम वृक्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है. ये कार्बाइड डाईआक्साइड (CO2) को अवशोषित कर मानव जीवन हेतु शुद्ध प्राकृतिक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. डॉ शालिनी सिंह ने बताया कि 7 मई 2020 को पहली बार विश्व मांसाहारी पौधा दिवस मनाया गया. इसका उद्देश्य है विश्व के मांसाहारी पौधों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. ये पौधे कीटों की आबादी नियंत्रित करने में मदद करते हैं. 700 से अधिक मांसाहारी पौधे संसार में हैं ये पौधे दलदली या आद्र भूमि में बहुतायत होते हैं. भारत में घटपर्णी, वीनस फ्लाईटैप जैसे पौधे कीट भक्षी हैं. मौके पर पर्यावरण भारती के पौधरोपण कार्यक्रम में डॉ वीणा सिंह, रानी हेम्ब्रम, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है