– खैरा थाना क्षेत्र के डूमरकोला गांव में अंधविश्वास का सामने आया मामला खैरा. थाना क्षेत्र के डूमरकोला गांव में अंधविश्वास का मामला सामने आया है. जहां एक युवक की तबीयत खराब होने के बाद पहले तो ग्रामीणों ने एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाया, फिर एक तांत्रिक को बुलाकर उसको बंधक बना लिया. इस दौरान तांत्रिक ने महिला के सर पर नरकंकाल की खोपड़ी रखकर जबरन पूजा भी करायी. जानकारी के अनुसार, रामविलास तांती के पुत्र कुंदन तांती की तबीयत खराब हो गयी. कुंदन को किसी गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया, लेकिन रामविलास तांती के परिजनों ने इस मामले में गांव निवासी अनीता देवी पर डायन होने का आरोप लगाया. रामविलास तांती ने इस मामले में झाड़-फूंक करने के लिए एक तांत्रिक को बुलवाया, जिसके बाद यहां अंधविश्वास का खेल खेला गया. महिला अनीता देवी ने इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अनीता देवी ने बताया कि रामविलास तांती ने पहले तांत्रिक को बुलाया फिर उसे बंधक बनाकर अपने घर ले गये. इस दौरान तांत्रिक ने उक्त महिला के सर पर एक कंकाल की खोपड़ी व कुछ हड्डियां रखकर जबरन झाड़-फूंक किया. इस दौरान जब वहां स्थानीय लोग जमा हो गये तब तांत्रिक ने लोगों को भी महिला के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया. तांत्रिक ने कहा कि जब तक अनीता देवी जिंदा रहेगी तब तक उसके परिवार को सुकून नहीं मिलेगा. इस दौरान कुंदन कुमार ने तलवार लेकर महिला को जान से मारने का भी प्रयास किया, लेकिन महिला के हो-हल्ला करने पर स्थानीय लोग जमा हो गये और उन्होंने महिला को वहां से छुड़ाया. ग्रामीणों ने इस दौरान तांत्रिक के साथ मारपीट भी की और बाद में पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस दौरान जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कटौना गांव निवासी चंदन रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि जिस दौरान तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया था, तब वह शराब के नशे में भी था. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है