23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला : कांवरियों की सेवा को तैयार युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट, 11 को शोभायात्रा व शिविर का उद्घाटन

श्रावणी मेला के अवसर पर युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट द्वारा सुल्तानगंज-देवघर के रास्ते में जिलेबिया मोड़ झरना के समीप कांवरियों की सेवा का कार्य लगातार 13 वर्षों से किया जा रहा है.

सिकंदरा. श्रावणी मेला के अवसर पर युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट द्वारा सुल्तानगंज-देवघर के रास्ते में जिलेबिया मोड़ झरना के समीप कांवरियों की सेवा का कार्य लगातार 13 वर्षों से किया जा रहा है. इस वर्ष भी ट्रस्ट द्वारा पैदल कांवरियों के लिए निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन 11 जुलाई से किया जायेगा. जिसकी सभी तैयारी अंतिम चरण में हैं. मानव सेवा और धार्मिक भावना से ओतप्रोत इस सेवा कार्य को लेकर ट्रस्ट के सदस्य लगातार पुलिस-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से संपर्क कर आमंत्रण व सहयोग की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में आचार्य जगदेव जी महाराज, ट्रस्ट अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ मंटू भगत, संरक्षक प्रवीण मिश्रा, सचिव नवीन वर्णवाल, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, संरक्षक संजय स्वर्णकार, सोनू केशरी सहित अन्य सदस्यों ने डीएम नवीन कुमार से भेंट कर सेवा शिविर की जानकारी दी. ट्रस्ट के अध्यक्ष मंटू भगत, संरक्षक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि 11 जुलाई की सुबह 9:00 बजे बाबा दुख हरण स्थान, सिकंदरा से औघड़ साधु-संतों की अगुवाई में महाकाल की भव्य झांकी व शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो नगर भ्रमण करते हुए जिलेबिया मोड़ स्थित सेवा शिविर स्थल पर पहुंचेगी. इसी दिन शाम 5:00 बजे जिलेबिया मोड़ स्थित सेवा शिविर का उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन के उपरांत कांवरियों की सेवा, रात्रि विश्राम, निशुल्क चिकित्सा सेवा, भक्ति जागरण व भंडारा-प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा और यह सेवा आगामी नौ अगस्त तक अनवरत चलेगी. इस पावन सेवा कार्य के उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, बांका सांसद गिरधारी यादव, सांसद अरुण भारती, विधायक श्रेयसी सिंह, बेलहर विधायक मनोज यादव, सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, जिला परिषद अध्यक्षा दुलारी देवी, बांका जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel