26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर जन सुराज का जोरदार प्रदर्शन, मंगल पांडेय बोले- इनके विरोध से कोई असर नहीं पड़ेगा

Bihar Politics: बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ जन सुराज ने मोर्चा खोल दिया है. मुजफ्फरपुर की रेप पीड़िता बच्ची की मौत के बाद जन सुराज ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग कर रही है. आज उनके सरकारी आवास के बाहर जन सुराज ने नेताओं ने प्रदर्शन किया.

Bihar Political News: मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता मामले में जन सुराज पार्टी ने आज सुबह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सरकारी आवास का घेराव कर इस्तीफे की मांग की. पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बर्बरतापूर्वक हटाया और कई नेताओं को हिरासत में लिया. 

हिरासत में लिए गए जन सुराज के नेता 

प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, पार्टी उपाध्यक्ष और पूर्व IAS ललनजी, पूर्व विधायक किशोर कुमार, युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार शांतनु, महासचिव सरवर अली, महिला नेत्री इंदु सिन्हा, राकेश रंजन समेत कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए कुछ नेताओं को पहले सचिवालय थाने लाया गया, जहां से पुलिस प्रदेश अध्यक्ष को खगौल थाने ले गई और अन्य नेताओं को अलग-अलग थानों में ले गई.

मंगल पांडेय ने क्या कहा ? 

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के कहा कि ये लोग सिर्फ नौटंकी करते रहते हैं. स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में काम होने से बिहार सरकार की ख्याति बढ़ रही है. यह इन लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा है. ये लोग किसी भी प्रकार से चर्चा में बने रहना चाहते हैं और उसी के हिसाब से कार्यक्रम तय करते हैं. इस्तीफे के सवाल पर मंगल पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र में बोलने की आजादी सबको है लेकिन हमे जो काम करना है करते रहेंगे. इनके विरोध से कोई असर नहीं पड़ेगा. 

Also Read: BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से हुई भारी भूल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मुस्कुराते हुए अर्पित की श्रद्धांजलि

जन सुराज प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा ? 

मनोज भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुजफ्फरपुर रेप मामले में PMCH की लापरवाही से नाबालिग बच्ची की मौत पर जन सुराज ने नैतिक आधार पर मंगल पांडेय से इस्तीफा मांगा था. हमने गर्दनीबाग में एक दिवसीय धरना भी दिया था लेकिन घटना के करीब 25 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार और भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसी के मद्देनजर आज जन सुराज के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मंत्री के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक हमारे प्रदर्शन को खत्म करने की कोशिश की.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel