24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JDU विधायक बीमा भारती के पति पर जानलेवा हमला, मारने की धमकी देते हुए युवक ने सटायी पिस्तौल

JDU विधायक बीमा भारती के पति पर जानलेवा हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पूर्णिया में एक गांव में किसी मामले को लेकर पंचायती कराने गए थे. इसी दौरान एक युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल सटा दी. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

JDU विधायक बीमा भारती के पति पर जानलेवा हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पूर्णिया में एक गांव में किसी मामले को लेकर पंचायती कराने गए थे. इसी दौरान एक युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल सटा दी. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना अकबरपुर ओपी सोनमा गांव की है. बताया जा रहा है कि अवधेश मंडल सोनमा गांव में पंचायती कराने गए थे. उसी समय शंकर नामक युवक ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की कोशिश की और धमकी भी दी है. मामले में उन्होंने युवक पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए अकबरपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

मामले में 4 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

बीमा भारती जेडीयू की सीट से पूर्णिया के रुपौली से विधायक हैं. वहीं उनके पति भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख हैं. पुलिस के अनुसार अवधेश मंडल ने अपने उपर हुए जानलेवा हमले के बारे में एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें दो नामजद और दो अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. एफआईआर में लिखा गया है कि चारों ने जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल तानकर हमला किया. गांव के लोगों और निजी गार्ड से डरकर अपराधी भाग गए.

पुलिस घटना की जांच कर रही: डीएसपी

अवधेश मंडल पर हुए जानलेवा हमले की पुष्टि करते हुए धमदाहा के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि रूपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला हुआ है. हालांकि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है. जब तक अपराधी उनपर जानलेवा हमला करते तब तक उनके निजी गार्ड और गांव के लोगों ने उन्हें काबू कर लिया. मगर किसी तरह से अपराधी वहां से भागने में कामयाब रहे. मामले में अवधेश मंडल की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया. इसके पहले भी रुपौली थाना क्षेत्र में अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला हो चुका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel