Waqf Bill : वक्फ संशोधन बिल बुधवार देर रात लोकसभा से पास हो गया. बिल के पास होते ही बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड में बगावत का सुर उठने लगा है. पार्टी के मुस्लिम नेता अब खुलकर केंद्र सरकार के लाए गए कानून का विरोध करने लगे हैं. इतना ही नहीं जेडीयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने तो इस बिल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी ही पार्टी पर जमकर हमला बोला है.

सेक्युलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं : गुलाम रसूल बलियावी
बिल के लोकसभा में पास होने के बाद जेडीयू के पूर्व एमएलसी ने गुरुवार को मीडिया से बात किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बिल को रोकने की पुरजोर कोशिश की. इस संबंध में वक्फ बिल को लेकर गठित जेपीसी से लेकर मुख्यमंत्री तक उन्होंने अपील की. मगर उनकी इस मांग पर कोई विचार नहीं किया गया. इस दौरान अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सेक्युलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं रह गया है.

वक्फ बिल के मुद्दे पर जेडीयू ने दिया केंद्र सरकार का साथ
गुलाम रसूल बलियावी ने वक्फ बिल के विरोध में खड़े लोगों से अपील की है कि वे दिमाग से काम लें और अदालत से गुहार लगाए. उन्होंने आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर एक बैठक बुलाकर सुप्रीम कोर्ट में इस बिल के खिलाफ अर्जी दायर करने का भी संकेत दिया. बलियावी के अलावा जेडीयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम और एमएलसी गुलाम गौस ने भी वक्फ बिल का खुलकर विरोध किया है. बता दें कि मुस्लिम नेताओं की असहमति के बावजूद जेडीयू ने बुधवार को लोकसभा में इस बिल के पक्ष में वोटिंग की है.
इसे भी पढ़ें : ‘वक्फ में संशोधन की जरूरत’, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने क्यों कही ये बात