22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Waqf Bill : वक्फ बिल पास होते ही बागी हुए JDU के विधायक, बोले- कल सब नंगे हो गए

Waqf Bill : वक्फ संशोधन बिल विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा से पास हो गया. बिल के पास होने के बाद अब इसका विरोध और तेज हो गया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए जेडीयू के मुस्लिम नेताओं ने पार्टी हाईकमान पर उनकी मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है.

Waqf Bill : वक्फ संशोधन बिल बुधवार देर रात लोकसभा से पास हो गया. बिल के पास होते ही बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड में बगावत का सुर उठने लगा है. पार्टी के मुस्लिम नेता अब खुलकर केंद्र सरकार के लाए गए कानून का विरोध करने लगे हैं. इतना ही नहीं  जेडीयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने तो इस बिल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी ही पार्टी पर जमकर हमला बोला है.  

जेडीयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी
जेडीयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी

सेक्युलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं  : गुलाम रसूल बलियावी

बिल के लोकसभा में पास होने के बाद जेडीयू के पूर्व एमएलसी ने गुरुवार को मीडिया से बात किया. उन्होंने कहा कि  उन्होंने इस बिल को रोकने की पुरजोर कोशिश की. इस संबंध में वक्फ बिल को लेकर गठित जेपीसी से लेकर मुख्यमंत्री तक उन्होंने अपील की. मगर उनकी इस मांग पर कोई विचार नहीं किया गया. इस दौरान अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सेक्युलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं रह गया है. 

Prabhat Khabar 2025 04 03T150137.172
Waqf bill : वक्फ बिल पास होते ही बागी हुए jdu के विधायक, बोले- कल सब नंगे हो गए 4

वक्फ बिल के मुद्दे पर जेडीयू ने दिया केंद्र सरकार का साथ 

गुलाम रसूल बलियावी ने वक्फ बिल के विरोध में खड़े लोगों से अपील की है कि वे दिमाग से काम लें और अदालत से गुहार लगाए. उन्होंने आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर एक बैठक बुलाकर सुप्रीम कोर्ट में इस बिल के खिलाफ अर्जी दायर करने का भी संकेत दिया. बलियावी के अलावा जेडीयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम और एमएलसी गुलाम गौस ने भी वक्फ बिल का खुलकर विरोध किया है. बता दें कि मुस्लिम नेताओं की असहमति के बावजूद जेडीयू ने बुधवार को लोकसभा में इस बिल के पक्ष में वोटिंग की है.

इसे भी पढ़ें : बिहार में वक्फ के पास है इतनी जमीन की बस जाए दूसरा राज्य, अरबों नहीं खरबों में है जमीनों की कीमत

इसे भी पढ़ें : ‘वक्फ में संशोधन की जरूरत’, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने क्यों कही ये बात

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel