मखदुमपुर . टेहटा थाना की पुलिस ने एसपी के निर्देश पर शराबबंदी कानून को सफल बनाने के उद्देश्य से शराब का धंधा कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कोहरा गांव में छापेमारी कर टुनटुन चौधरी के घर से 65 लीटर शराब बरामद किया है.
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शराबबंदी कानून को सफल बनाने के उद्देश्य से छापेमारी की जा रही है. उसी को लेकर कोहरा गांव में छापेमारी की गयी, जिसमें टुनटुन चौधरी के घर से 65 लीटर शराब बरामद किया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस को आता देख तस्कर भागने में सफल रहा जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.रामापुर गांव से नौ लीटर शराब बरामद : करपी.
पुलिस ने रामापुर गांव में छापेमारी कर नौ लीटर देसी शराब बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक अवर निरीक्षक सुजीत कुमार के नेतृत्व में एएलटीएफ की टीम रामापुर गांव पहुंची जहां डोमन मांझी के घर में छापेमारी की गयी.घर से पुलिस को 9 लीटर देसी शराब बरामद करने में सफलता मिली. पुलिस को देखते ही परिवार के लोग फरार हो गये. इस मामले में करपी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है