24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की प्रगति की हुई व्यापक समीक्षा

जिले में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता कार्यों की प्रगति की समाहरणालय में डॉ रोहित कुमार मिश्रा, निदेशक, डीआरडीए की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

जहानाबाद नगर. जिले में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता कार्यों की प्रगति की समाहरणालय में डॉ रोहित कुमार मिश्रा, निदेशक, डीआरडीए की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. यह समीक्षा उप विकास आयुक्त के निर्देश पर जहानाबाद, मखदुमपुर और रतनी फरीदपुर के प्रखंड समन्वयकों, स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं अन्य फील्ड कर्मियों के साथ की गयी. समीक्षा में सभी को निर्देश दिया गया कि मरम्मति योग्य रिक्शों की शीघ्र मरम्मति कर परिचालन सुनिश्चित करें. वैकल्पिक रूप से अन्य वार्डों से मैपिंग कर तत्कालीन संचालन सुनिश्चित किया जाए. शिविरों के दौरान प्राप्त शौचालय आवेदनों को तीन कार्यदिवसों के अंदर निपटारे का निर्देश दिया गया. समीक्षा में यह पाया गया कि नौ पंचायतों में निर्माण कार्य में गति लाने की आवश्यकता है. संबंधितों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सभी वार्डों से सुबह 10 बजे तक कचरा उठाव सुनिश्चित कर पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश, शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए जनजागरूकता अभियान चलाये जाने एवं दैनिक रिपोर्ट जिला कार्यालय भेजने का भी निर्देश दिया. समुदाय से नियमित शुल्क संग्रहण कर जिले के प्रदर्शन में सुधार के लिए रणनीतिक निर्देश जारी किए गए. सभी कर्मियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन का निर्देश देते हुए यह स्पष्ट किया गया कि कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में यह चिंता जतायी गयी कि प्लास्टिक कचरे का उठाव अपेक्षाकृत कम हो रहा है. सभी कर्मियों को कचरे के सही अलगाव एवं अधिकतम प्लास्टिक संग्रह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि वे पंचायत पर्यवेक्षकों की समीक्षा कर उनके कार्यों से पंचायत प्रतिनिधियों एवं जिला स्तर को अवगत कराएं. निदेशक डॉ मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार के लिए स्थानीय स्तर पर निरंतर निगरानी, समुदाय की सहभागिता और समयबद्ध निष्पादन अनिवार्य है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रगति की रफ्तार बनाये रखने के लिए सभी विभागीय और क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय भागीदारी आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel