कलेर. सोमवार की सुबह कलेर प्रखंड अंतर्गत परासी थाना क्षेत्र के डंकाबिगहा गांव के किसान बिहारी प्रसाद की करेंट लगने से मौत हो गयी. वह अपने खेत में सिंचाई कर रहा था, तभी बिजली के खुले तार की चपेट में आ जाने से उसे करेंट लग गया. जानकारी के अनुसार स्थानीय किसान बिहारी प्रसाद उम्र (50 वर्ष) पिता मधेश्वर महतो ग्राम डंका बिगहा सोमवार की सुबह करीब 9 बजे अपने खेत में सिंचाई के लिए गया था. खेत में पानी पटवन के लिए उसने मोटर चालू किया. इसी दौरान बगल में बिजली के खुले तार की चपेट में आ जाने से उसे करेंट लग गया. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. खोजबीन करने परिजन जब खेत पहुंचे तो किसान अचेत अवस्था में मिला. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल अरवल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार शुरू हो गई. वहीं गांव में मातम पसर गया. मृतक के घर में पत्नी और चार मासूम जिनमें दो बेटा एवं दो बेटियां बेसुध हैं. बिहारी प्रसाद परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता और मुआवजा उपलब्ध कराने कराए जाने की मांग की है, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके. वहीं लोगों ने बिजली विभाग की लचर व्यवस्था व लापरवाही को लेकर कई सवाल उठाते हुए जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है