जहानाबाद . सदर अस्पताल में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक राजमिस्त्री घायल हो गया. घायल राजमिस्त्री अब्दुल कलाम को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच पटना भेज दिया. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नयी बिल्डिंग बनायी जा रही है, जिसका निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का ढांचा तैयार हो गया है. अब सेकंड फ्लोर का ढांचा तैयार किया जा रहा है. बताया जाता है कि अब्दुल कलाम उसी सेकंड फ्लोर पर निर्माण कार्य कर रहा था. इसी बीच अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह काम करने वाली जगह से लुढ़क कर नीचे जा गिरा. गनीमत थी कि वह कंक्रीट फर्श या स्टोन चिप्स पर नहीं गिरा, अन्यथा उसकी जान जा सकती थी. जिस जगह पर गिरा, उस जगह पर बालू-मिट्टी थी, बावजूद इसके राजमिस्त्री को गंभीर चोटे आई है. सहयोगी मजदूरों के द्वारा उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है