जहानाबाद. जिले में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में रिटायर्ड शिक्षिका व एक छात्रा की नदी में डूबने से मौत हो गयी. पहली घटना भेलावर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में हुई जहां एक सेवानिवृत शिक्षिका मीना देवी दरधा नदी में डूब गयी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह सोमवार की सुबह नदी किनारे टहलने के लिए निकली थी. इस बीच नदी देखने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी. नदी में पानी अधिक था, जिसके कारण वह नदी से बाहर नहीं निकल सकी और वह पानी की धार में बह गयी. दूसरी घटना जहानाबाद शहर के दरधा नदी के सूइया घाट के निकट हुई. नगर थाना क्षेत्र के धनगावां गांव निवासी अनिल राय की 18 वर्षीय पुत्री जूही कुमारी घर से ट्यूशन के लिए निकली थी, तभी रास्ते में नदी पार करने के दौरान वह नदी में गिर गयी और डूबने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद जूही का शव नदी से निकला. इसी खोजबीन के दौरान गोताखोरों को पहले मीना देवी का ही शव मिला बाद में गोताखोरों ने जूही का शव ढूंढ कर नदी से बाहर निकाला. जहानाबाद नगर थाने की पुलिस ने मीना देवी का शव जहानाबाद में दरधा नदी से निकाले जाने की सूचना भेलावर थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद मीना के परिजनों को जहानाबाद में नदी से लाश बरामद होने की सूचना दी गयी. नदी से लाश मिलने की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन जहानाबाद पहुंचे. पुलिस ने दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है