24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : डायरिया से तीन वर्षीया बच्ची की गयी जान, एक पटना रेफर

काको सदर प्रखंड के कई मोहल्ले में डायरिया का प्रकोप फैलने के कारण 50 से अधिक लोग पीड़ित हो गये हैं. जबकि एक बच्ची की मौत हो गयी है. डायरिया से आक्रांत करीब 15 लोगों का सीएससी काको में जबकि पांच का सदर अस्पताल जहानाबाद में इलाज किया गया है.

जहानाबाद. काको सदर प्रखंड के कई मोहल्ले में डायरिया का प्रकोप फैलने के कारण 50 से अधिक लोग पीड़ित हो गये हैं. जबकि एक बच्ची की मौत हो गयी है. डायरिया से आक्रांत करीब 15 लोगों का सीएससी काको में जबकि पांच का सदर अस्पताल जहानाबाद में इलाज किया गया है. इसके अलावा बहुत सारे लोगों ने निजी क्लिनिक में अपना इलाज कराया है. इस मामले में एक व्यक्ति को पीएमसीएच पटना भी भेजने की जानकारी मिली है. घोसी के माले विधायक रामबली यादव ने बताया कि उन्हें काको में बड़े पैमाने पर डायरिया का प्रकोप होने की जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने वहां का दौरा किया. काको मुसहरी में छोटू मांझी की तीन वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी की डायरिया से मौत हो गयी है. जबकि पासवान टोला, कुरैशी टोला, मांझी टोला, विष्णु मंदिर मुहल्ला और मंसूरी टोला में डायरिया का प्रकोप फैला है जिसमें 50 से अधिक लोग आक्रांत हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सूचना दिये जाने के बाद सिविल सर्जन देवेंद्र प्रसाद ने डॉक्टरों की मेडिकल टीम के साथ वहां का दौरा किया. जब वह काको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गये तो वहां मात्र एक डॉक्टर उपलब्ध थे. उन्होंने बताया कि इन मोहल्लों में भारी गंदगी और जलजमाव है. वहां नाली और पीसीसी के लिए उन्होंने धरना भी दिया था लेकिन जिले के प्रभारी मंत्री वहां सौंदर्यीकरण करा रहे थे. रामबली यादव ने बताया कि विकास कार्यों में घोर भ्रष्टाचार और अनियमितता है. सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि वहां 3 वर्षीय बच्ची की मौत हुई है लेकिन वह डायरिया का सस्पेक्ट केस हैं. उन्होंने बताया कि काको सीएचसी और जहानाबाद सदर अस्पताल में 15 से 20 लोगों का इलाज कराया गया है. मेडिकल टीम वहां गयी थी और लोगों का भली-भांति इलाज किया गया है, वहां डायरिया कंट्रोल में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel