मखदुमपुर. बगवार गांव निवासी महिला आसिया खातून ने गांव के वार्ड सदस्य के पति रूस्तम अली पर पीएम आवास दिलाने के नाम पर 30 हज़ार रुपये लेने व जमीन खरीदने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ले लेने और घर में घुस कर महिला से छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए टेहटा थाने में लिखित आवेदन दी है. आवेदन में महिला ने वार्ड सदस्य के पति रुस्तम पर सीधा आरोप लगाया है कि वह पीएम आवास दिलाने के नाम पर छह माह पूर्व 30 हज़ार रुपये ले लिया था और जब मैं उससे पैसे की मांग कर रही थी तो वह बोला कि यदि तुम्हारा जमीन खुद का हो जाएगा तो आवास तुम्हारे नाम पर पास हो जायेगा. इसी को लेकर डेढ़ लाख रुपये और ले लिया. उन्होंने बताया कि जब हमने जमीन देने या पैसा वापस करने की मांग की तो वह घर में घुसकर हमारे साथ छेड़खानी करने लगा. इसके बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग जूटे तब वह घर से फरार हो गया और जब ग्रामीणों के साथ उसके घर गयी, तो मारपीट किया है. मामले की जानकारी देते हुए टेहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि रुस्तम अली के द्वारा भी एक आवेदन मारपीट का दिया गया है. दोनों आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है