अरवल. सदर थाना क्षेत्र के अबगिला पंचायत के वार्ड नंबर एक के रहने वाले 45 वर्षीय रंजीत पंडित की बुधवार की रात छत से गिरकर मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार मृतक रात में शौच करने गए, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे जमीन पर गिरे पड़े. छत से नीचे गिरने पर अचानक आवाज आई, तभी बगल के लोग ने देखा कि छत से नीचे अचेत अवस्था में गिरा पड़ा है तभी शोर किया और आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की खबर से आसपास के इलाकों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने चोरी की बाइक की बरामद करपी. करपी पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सचिन कुमार पेट्रोलिंग के क्रम में भ्रमण कर रहे थे. कुर्था-मखमिलपुर सड़क में एक संदिग्ध बाइक चालक को देखा. रोक कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजीत कुमार घर अनुवा, थाना वंशी बताया. थानाध्यक्ष ने जब गाड़ी की विस्तृत जांच की तो गाड़ी चोरी की निकली. पूछताछ करने पर इसने बताया कि यह गाड़ी करपी में गाड़ी बनाने वाले मिस्त्री मो साजिद से खरीदी है. विस्तृत छानबीन करने पर गाड़ी पटना जिले के गौरीचक थाना अंतर्गत अब्दुल्लाचक गांव निवासी नीतू देवी के नाम से निबंधित है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह गाड़ी पटना के बेली रोड स्थित वेस्टर्न मॉल से गत वर्ष तीन अगस्त को चुरायी गयी थी. इस संबंध में दानापुर थाने में प्राथमिक दर्ज करवायी गयी थी. चोरी का उद्वेदन होते हैं थाना अध्यक्ष ने बाइक चालक संजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा इस मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है