जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मुहल्ले के निकट दरधा नदी पर बने पुल से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक जाफरगंज मुहल्ले का रहने वाले इलसास अंसारी का 30 वर्षीय पुत्र गुलाम शाहिद बताया जा रहा है. गुलाम शाहिद पेंटर का काम करता था और काम करने के बाद अपने घर जाफरगंज लौट रहा था तभी दरधा नदी पुल पर से ही वह नदी के पानी से हाथ-पैर धोने लगा. चूंकि नदी पर पुल काफी नीचा है और इन दिनों नदी में काफी पानी आया हुआ है. पुल के दोनों किनारे पर रेलिंग भी नहीं है. शाहिद पुल से पैर लटका कर हाथ-पैर धो रहा था तभी वह फिसल कर नदी में गिर गया. आसपास के लोगों ने जब देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद कई लोग उसे बचाने के लिए दौड़े और नदी में चलांग लगा दी. लोगों के द्वारा उसे किसी प्रकार नदी से बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे लेकर लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शाहिद की मौत के बाद पूरे जाफरगंज में मातम छाया हुआ है. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. जाफरगंज के लोगों ने नदी पर ऊंचा और बड़ा पुल बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है