रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के हरना गांव में खेत पटवन को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल घायल हो गया. घायल युवक नन्हे पासवान बताया जाता है जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. इस सिलसिले में घायल युवक के बयान पर गांव के ही कुंदन शर्मा के विरुद्ध गाली गलौज व मारपीट किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि कुंदन शर्मा के चाचा का मैं खेत बटाई करता था, उसी खेत में पानी कर रहा था, तभी आया और बोला कि यह खेत में पानी कैसे कर रहे हो तब मैंने कहा कि मैं इस खेत को बटाई में लिया हूं. इस पर उन्होंने कहा कि यह खेत हम करेंगे और इसी बात को लेकर बहस हुई और उन्होंने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है