वंशी. मजीतपुर निवासी रविरंजन कुमार उर्फ दुखन पंडित के आठ वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की मौत चकला के गहरा पानी में डूबने से हो गयी. इस दुःखद घटना से गांव में शोक की लहर है. घटना के संबंध में परिजन से जानकारी के अनुसार मृतक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गया था, जहां दोपहर में टिफिन का लंच कर के अपने साथियों के साथ पास में ही चकला बड़ी आहर में स्नान करने चला गया. स्नान करने के दौरान दो बच्चा पानी में डूबने लगा. स्नान कर रहे और बच्चों ने डूबते देख एक को बचा लिया. जबकि दूसरा बच्चा आकाश कुमार चकला के गहरा पानी में चला गया. देखते देखते ही बच्चा पानी में डूब गया. स्नान कर रहे बच्चों ने जब शोरगुल किया. शोरगुल सुन ग्रामीणों तथा पास में बेलदारीबिगहा गांव के किसान अपने खेत में गोहट मार रहा था. उसने हल्ला सुन दौड़ पड़ा. वहीं चकला के गहरा पानी से बच्चा को निकाला, तब तक बच्चा की मौत हो गयी. इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही किंजर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को अरवल सदर अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है