जहानाबाद नगरपटना जिले के मसौढ़ी में डॉग बाबू के नाम आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जिले में सैमसंग मोबाइल के नाम से आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किये जाने का मामला सामने आया है.जिले के मोदनगंज अंचल कार्यालय में आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन किये गये एक आवेदन में आवेदक का नाम सैमसंग, पिता का नाम आइफोन और माता का नाम स्मार्टफोन दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं, पता के कॉलम में आवेदक ने अपना घर गड्ढा लिखा है. जब यह आवेदन अंचल कार्यालय के कर्मियों के पास पहुंचा, तो वे हैरान रह गये. संदेह होने पर उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अंचलाधिकारी मो आसिफ हुसैन को दी. अंचलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे शरारतपूर्ण कृत्य करार दिया और ऐसे व्यक्ति की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.
साइबर थाना में दी गयी शिकायत, जांच शुरू :
सीओ ने बताया कि यह सरकारी व्यवस्था के साथ मजाक करने वाला कृत्य है, जिससे कर्मियों के कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. इसको लेकर मोदनगंज अंचल की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दे दिया गया है. पुलिस तकनीकी माध्यम से यह पता लगाने में जुटी है कि यह ऑनलाइन आवेदन कहां से और किस डिवाइस से किया गया था. सीओ ने बताया कि आवेदन की जांच के बाद साफ हो गया है कि यह जान-बूझकर किया गया मजाक है. ऐसे मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. यह सरकारी व्यवस्था को नीचा दिखाने और कर्मचारियों को असहज करने का प्रयास है. दोषी की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा बनी परेशानी का कारण :
अंचलाधिकारी ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा लोगों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा इस उद्देश्य से दी जाती है कि वे बिना किसी परेशानी के अपने दस्तावेज बनवा सकें. लेकिन कुछ लोग इस सुविधा का दुरुपयोग कर रहे हैं और मजाकिया नामों से आवेदन कर व्यवस्था की खिल्ली उड़ा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है