Bihar: बिहार में जहानाबाद के पूर्वी उठा मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे आर्मी जवान शिव शंकर कुमार और उनकी पत्नी पुष्पा देवी पर अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की सुबह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान पुष्पा देवी को गोली लग गई. यह वारदात नगर थाना क्षेत्र के तहत आई है.
घटना की विस्तृत जानकारी
बुधवार सुबह जब पति-पत्नी कमरे में सो रहे थे, अपराधियों ने अचानक खिड़की से अंधाधुंध गोलीबारी की. गोली लगने से पुष्पा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. मकान मालकिन रिंकी बालकर के अनुसार, गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जग गए. कुछ ही देर बाद शिव शंकर ने चिल्लाकर बताया कि उनकी पत्नी को गोली मार दी गई है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को पहले सदर अस्पताल भेजा गया. हालत गंभीर होने के कारण, डॉक्टरों ने उन्हें पटना के PMCH रेफर कर दिया. SDPO संजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
स्थानीय विवाद की आशंका
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच कभी-कभी झगड़े होते थे, लेकिन इस बार छुट्टी पर आए शिव शंकर का किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है, और FSL टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है.
ये भी पढ़े: बिहार में 58 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी के नीचे बने तहखाने का ऐसे हुआ खुलासा
मोहल्ले में भय का माहौल
इस घटना ने पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी है, और लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार इस तरह की वारदात क्यों हुई. पुलिस की जांच जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे.