रतनी. फौलादपुर गांव निवासी अमलेश चौधरी ने गांव के ही चार-पांच लोगों पर मारपीट करने व घर में आग लगा दिए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरे दादी का श्राद्ध कर्म था जिसमें गांव के ही रविंद्र चौधरी के द्वारा टेंट-समियाना लगाया गया था. उनके द्वारा कहा गया कि टेंट समियाना पहुंचाओ, जिस पर मैं बोला कि सब लोग मिलकर टेंट समियाना पहुंचाएंगे. इस पर उपरोक्त लोगों ने गाली-गलौज देने लगे. गाली-गलौज देने से मना किया तो उपरोक्त लोगों ने जान मारने की नीयत से लाठी डंडे व रॉड से मुझ पर प्रहार कर दिया और उपरोक्त लोगों ने मेरे गले से लॉकेट छीन लिया.
घर का ताला तोड़ लाखों के आभूषण की चोरी
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कुटियापर स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों के आभूषण की चोरी कर ली. इस संदर्भ में परसबिगहा थाना क्षेत्र के मेदनीचक गांव निवासी भूषण कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मेरे मामा जुगल प्रसाद का मकान कुटियापर मुंशी मल्लाह की केबिन के समीप है. घर कई माह से बंद पड़ा था. 28 जुलाई को पड़ोसी के द्वारा फोन के माध्यम से सूचना मिली कि आपके मामा के घर की खिड़की से बाहर कपड़ा फेंका हुआ है एवं ऊपर के घर का गेट खुला हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है