23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: लग्जरी कार से आधी रात आ रही थी आवाजें, पुलिस ने पकड़ा तो मिले तीन युवक और दो गर्ल डांसर

Bihar Crime: बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक लग्जरी कार से तीन युवक और दो युवतियों को पकड़ा है. दोनों युवतियां गर्ल डांसर हैं. दोनों ओडिशा की रहने वाली हैं. कार से आवाजें आ रही थीं, इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Crime: बिहार के जहानाबाद में एक लग्जरी कार से पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवक अपनी कार में दो गर्ल डांसर को जबरन बिठाकर ले जा रहे थे. गर्ल डांसर को एक बर्थडे पार्टी में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. पुलिस ने मौके से हूंडई कार भी जब्त कर ली है. कार से शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को देखकर भागने लगे कार चालक

पुलिस के मुताबिक, घटना जहानाबाद के अस्पताल मोड़ के पास हुई है. शनिवार देर रात करीब दो बजे पुलिस को एक कार से कुछ आवाज सुनाई दी. पुलिस ने जब देखा तो कार में कुछ युवक और युवतियां मौजूद थे. पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे. पुलिस ने कार का पीछा किया और गाड़ी को थाने के पास पकड़ लिया. कार में तीन युवक और दो युवतियां मौजूद थीं. पूछताछ में पता चला कि दोनों युवतियां डांसर हैं. पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया.

ओडिशा की रहने वाली हैं दोनों युवतियां

हिरासत में लिये गए युवकों का नाम शुभम कुमार, रितिक रंजन और गौरव कुमार बताया जा रहा है. तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं गर्ल डांसर के नाम प्रियंका प्रियदर्शनी और वलेस्डिगल हैं. दोनों ओडिशा की रहने वाली हैं. दोनों अरवल के एक थिएटर में काम करती हैं. फिलहाल, दोनों नर्तकियों को महिला पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है.

क्या बोली पुलिस?

नगर थाने के पीएसआई प्रमोद कुमार ने कहा कि मामले में केस दर्ज किया गया है. लग्जरी कार से तीन युवक और दो नर्तकियां मिली हैं. कार से शराब की एक खाली बोतल और एक बीयर की बोतल भी बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. नर्तकियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें अरवल से बर्थडे पार्टी में डांस करने के लिए लाया गया था. उन्होंने एक डॉक्टर के क्लीनिक में डांस किया. रात करीब दो बजे तीनों युवक जबरन उन्हें दूसरी जगह डांस करने के लिए ले जा रहे थे. तभी युवतियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर पुलिस वहां पहुंच गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ALSO READ: Bihar News: मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत छह शहरों में बनेगा नगर निगम मुख्यालय, एक ही छत के नीचे बैठेंगे मेयर और डिप्टी मेयर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel