27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News! बिहार की पहली फिल्म सिटी बनकर तैयार, इस फिल्मी की चल रही शूटिंग

Bihar Film City: बिहार के जहानाबाद में बिहार की पहली फिल्म सिटी बनकर तैयार हो गई है. इस फिल्म सिटी में फिलहाल एक फिल्म की शूटिंग चल रही है. मुंबईया कलाकारों की टोली इन दिनों इस जिले में भटकती दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Film City: बिहार के विकास को पंख लग गए हैं. जहानाबाद जिले की पहचान कभी नक्सलियों और उनकी गोलियों की आवाज से होती थी, वहां अब लाइट की धमक, कैमरे के शटर की आवज और एक्शन जैसे शब्द सुनने को मिल रहे हैं. मुंबईया कलाकारों की टोली इस जिले में भटकती दिख रही है. राज्य की पहली फिल्म सिटी, हैदर काजमी फिल्म सिटी कलाकारों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह बनकर तैयार है. जहानाबाद में बनी यह फिल्म सिटी अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के निर्माण का गवाह भी बन चुकी है. 

इस फिल्म की चल रही है शूटिंग

प्रदेश की राजधानी से महज 50 किलोमीटर दूर बनकर तैयार यह फिल्म सिटी उन फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित करती है, जो फिल्म गांव और ग्रामीण परिवेश पर आधारित हो. इनदिनों इस फिल्म सिटी में प्रोडक्शन नंबर 01 फिल्म की शूटिंग चल रही है. शूटिंग पर पहुंचे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अखिलेंद्र मिश्रा ने बताया कि बिहार की बदली फिजा मुंबईया कलाकारों को अपनी ओर आकर्षित करने लगी है. 

करोड़ों की अनुदान योजना से मिलेगा बढ़ावा

बिहार सरकार ने फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए भारत में सबसे ज्यादा 2 से 4 करोड़ रुपये तक का अनुदान देने की घोषणा की है. सरकार के अनुसार, यदि कोई फिल्म 75% बिहार में शूट होती है, तो उसे इस अनुदान का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, टीवी धारावाहिकों को भी 1 करोड़ रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “इस नीति का उद्देश्य न केवल फिल्म निर्माताओं को बिहार लाना है, बल्कि स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और लेखकों को भी बड़ा मंच देना है.”

राजगीर में 200 एकड़ में बन रही फिल्म सिटी

राजगीर में 200 एकड़ जमीन पर एक अत्याधुनिक फिल्म सिटी के निर्माण की योजना बनाई गई है. जिसमें 200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. फिल्म सिटी में स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं, शूटिंग सेट, प्रशिक्षण केंद्र और हाई-टेक एडिटिंग लैब्स भी मौजूद होंगे. यह फिल्म सिटी न केवल बॉलीवुड बल्कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं को भी आकर्षित करेगी.

ALSO READ: “कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा!” चिराग पासवान ने प्रॉपर्टी विवाद पर चाचा पशुपति पारस को सुनाई खरी खोटी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel